CM Manoharlal has given Sirsa district the Projects Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:34 am
Location
Advertisement

सिरसा जिले को सीएम मनोहरलाल ने क्या-क्या दी सौगात,यहां पढ़ें

khaskhabar.com : शनिवार, 25 अगस्त 2018 7:32 PM (IST)
सिरसा जिले को सीएम मनोहरलाल ने क्या-क्या दी सौगात,यहां पढ़ें
मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल बीमा योजना के नाम पर भी कुछ राजनीतिक पार्टियां किसानों को गुमराह करती रही। उन्होंने भिवानी तथा सिरसा में सफेद मक्खी के कारण कपास की फसल को हुए नुकसान की भरपाई आगामी 10 दिनों के अंदर-अंदर करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि किसान फसल बोने से लेकर मंडी में बेचने तक जोखिम में रहता है। इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढौतरी की हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा कपास, धान, सब्जी, फल उत्पादन के लिए जाना जाता है। खरीफ फसलों के मूल्यों में बढौतरी धान के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल व कपास में 1300 रुपये प्रति क्विंटल की गई है। भावांतर भरपाई योजना में भी आलू, प्याज, टमाटर, गोभी चार सब्जियों को शामिल किया गया है और लागत मूल्य के अंतर की भरपाई सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि किसान अपने हित की मांग के लिए आधी रात को भी उनके पास आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश के किसान को खुशहाल करने के लिए प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दौगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और हाल ही में 14 खरीफ फसलों के मूल्यों की गई बढौतरी उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है। उन्होंने कहा कि किसान खुशहाल तो देश खुशहाल। किसान की समृद्घि से उद्योग बढता है, व्यापारी के व्यापार में बढौतरी होती है। उद्योग बढने से युवाओं को रोजगार भी मिलते हैं। उन्होंने कहा कि नई उद्यम प्रोत्साहन नीति में प्रदेश के औद्योगिक रुप से पिछड़े क्षेत्रों को ए बी सी डी चार क्षेत्रों में बांटा है। उन्होंने कहा कि सी व डी खंडों में उद्यम लगाने तथा वहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार देने पर सरकार की ओर से तीन हजार रुपये प्रोत्साहन के रुप में उस उद्यमी को दिये जाएंगे जिसे वह उस युवा के वेतन के साथ उसे देगा। इसी प्रकार उद्यमियों को 20 किलोवाट तक के लोड पर 2 रुपये प्रति यूनिट सस्ती बिजली दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत पिछले तीन माह में 5 लाख से अधिक गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं और 2 अक्तूबर तक देश के हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का ईलाज सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में करवाने की शुरुआत हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की है। हरियाणा में भी इसे लागू किया जा रहा है और प्राईवेट अस्पतालों को भी पैनल पर लिया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों के कल्याण के लिए व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है और बोर्ड द्वारा व्यापारियों के लिए 5 से 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा योजना लागू करने की भी योजना तैयार की जा रही है।

सिरसा जिले में भाजपा की विशाल सफल रैली करने के लिए मुख्यमंत्री ने रैली के अध्यक्ष आदित्य देवीलाल व संयोजक देव कुमार शर्मा तथा उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की और उनकी पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि आज 22 राज्यों में भाजपा व उसके सहयोगी दलों की सरकारें हैं। राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति व अन्य संवेधानिक पदों पर संघर्ष कर सफलता प्राप्त करने वाले व्यक्ति आसीन है। उन्होंने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल किसान मसीहा थे और इस क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम था। उनकी राजनीतिक हैसियत को एक ही बेटे ने पकड़े रखा। आज उसी परिवार से पढ़े लिखे नौजवान आदित्य देवीलाल ने इस क्षेत्र के युवाओं को जोड़ा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में 70 सीटों के साथ भाजपा प्रदेश में पुन: सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमने व्यवस्था परिवर्तन किया है, आज किसी को अपनी जमीन की फर्द के लिए पटवारी के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। अधिकारी कार्यालयों में नियमित रुप से उपस्थित रहते हैं। उन्होंने कहा कि वे न गलत काम करते हैं और न ही किसी को करने देते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की लोकसभा चुनाव से पहले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के दिये गए नारे की याद दिलाई जिसमें उन्होंने कहा था न खाउंगा न खाने दूंगा। उन्होंने कहा कि आजतक पिछले चार वर्षाें में केंद्र व राज्य सरकार के किसी भी मंत्री या विधायक पर घोटाले व भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि उन्हें युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है। हाल ही में चंढीगढ में सात राज्यों के मुख्यमंत्री व अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी जिसमें नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए सांझा रणनीति तैयार की है। उन्होंने कहा कि पंजाब की सीमा से लगते डबवाली, कालांवाली, रतिया, गुहलाचीका जैसे हरियाणा के क्षेत्र भी नशे की चपेट में हैं। परंतु अब नशाखोरी करने वालों व नशा बेचने वालों की खैर नहीं।

प्रदेशाध्यक्ष व विधायक सुभाष बराला ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मजदूर के हित में, किसान के हित में, व्यापारी के हित में, 36 बिरादरी के हित में काम करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि सिरसा जिले ने दो दो मुख्यमंत्री व उप प्रधानमंत्री तक दिये हैं परंतु किसान की पीड़ा व दर्द को जिसने समझा वे थे अटल बिहारी वाजपेयी। उन्होंने कहा कि स्व. चौ. देवीलाल ने किसानों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी ही रिपोर्ट को लागू नहीं करवा सके, आज किस मूंह से किसान हित की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय किसान आयोग की अध्यक्ष ने प्राकृतिक आपदाओं से फसल के नुकसान की भरपाई के लिए 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की बात कही थी परंतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 12 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षाें में वर्तमान सरकार से 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा किसानों को दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर कुछ पार्टियां केवल राजनीति करती रही है चाहें वे लोकदल हो या कांग्रेस और भाजपा को शहरी लोगों की पार्टी बताते थे परंतु सही मायने में किसान हित में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कार्य किया है। एसवाईएल का पानी भाजपा के प्रयासों से ही आएगा।

रैली के अध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए अगर किसी ने संघर्ष किया है तो देश की आजादी से पहले दीन बंधु छोटू राम ने, आजादी के बाद चौ. चरण सिंह ने, चौ. देवीलाल व भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष स्व. महेंद्र सिंह टिकैत ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में खरीफ फसलों के मूल्यों में वृद्घि की घोषणा की है और किसान मसीहा होने का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी प्रदेश के किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी घोषणाएं की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि डबवाली हलके के लिए आज भी वे विकास योजनाओं की सौगात देकर जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र के युवा आपके साथ इसी तरह जुड़े रहेंगे।


2/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement