CM laid the foundation stone of Rs 800 crore Beverages plant in Pathankot Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:10 am
Location
Advertisement

सीएम ने पठानकोट में 800 करोड़ के बेवरेजज़ प्लांट की आधारशिला रखी

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 अप्रैल 2018 9:26 PM (IST)
सीएम ने पठानकोट में 800 करोड़ के बेवरेजज़ प्लांट की आधारशिला रखी
पैप्सीको के साथ अपनी पुरानी सांझ को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान राज्य में कृषि विभिन्नता को बढ़ावा देने के लिए ट्रोपीकाना की सेवाएंं ली थी । उन्होंने कहा कि नीबू जाति के फलों वाले बहुत से प्लांटों लगाने कोशिशें की गई परंतु अकालियों ने सत्ता में आने के बाद इस अहम प्रोजैक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया । कांगे्रस के राज्य प्रधान और लोक सभा मैंबर सुनील जाखड़ ने कहा कि यह प्लांट बड़े बदलाव में भूमिका निभाएगा और इस सीमावर्ती क्षेत्र के नौजवानों को रोजग़ार के अवसर मुहैया करवाएगा । उन्होंने कहा कि आज का दिवस जिले के इतिहास में बहुत अहम है क्योंकि आज के दिन यहां एयरपोर्ट और बेवरेजज़ के दो बड़े प्रोजैक्ट स्थापित हुए हैं । उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान राज्य में इतना निवेश लाया है जितना कि अकाली बहुत से औद्योगिक सम्मेलन करवा कर भी अपने एक दशक के शासन दौरान भी नहीं ला सके । इस अवसर पर विधायक अनिल विज और जोगिन्दरपाल, वरुण बेवरेजज़ के रवि कांत जयपुरिया और वरुण जयपुरिया, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त विशेष प्रमुख सचिव गिरीश दयालन, डिप्टी कमिश्नर नीलिमा और एस.एस.पी. वी.एस. सोनी उपस्थित थे ।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े

2/2
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement