CM Jai Ram Thakur Laid wreath on Bhimrao Ambedkar death anniversary-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:20 am
Location
Advertisement

सीएम जय राम ठाकुर ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि

khaskhabar.com : शुक्रवार, 06 दिसम्बर 2019 7:17 PM (IST)
सीएम जय राम ठाकुर ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव रामजी अम्बेडकर जिन्हें बाबा साहेब अम्बेडकर के नाम से भी जाना जाता है को उनकी 64वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को यहां अम्बेडकर चौक में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को भारत के संविधान निर्माता के रूप में जाना जाता है, वह प्रसिद्ध विधिवेत्ता थे, जिन्होंने गणतंत्र भारत की स्थापना की थी और भारतीय समाज में सामाजिक-आर्थिक समानता के निरन्तर प्रयासरत रहे। वह प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे, जिन्होंने गरीबों और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया ताकि वे भी समाज के विकास में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों के विरूद्ध अभियान चलाया था।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक किशोरी लाल व राकेश सिंघा, महापौर कुसुम सदरेट, उप-महापौर राकेश शर्मा और अन्य गणमान्यों ने इस अवसर पर डाॅ. भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement