CM inaugurates video conferencing facility in Bindal presence-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 10:55 pm
Location
Advertisement

बिन्दल की उपस्थिति में सीएम ने विडियो कान्फ्रैंसिंग सुविधा का शुभारम्भ किया

khaskhabar.com : सोमवार, 19 अगस्त 2019 5:53 PM (IST)
बिन्दल की उपस्थिति में सीएम ने विडियो कान्फ्रैंसिंग सुविधा का शुभारम्भ किया
शिमला। आज हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल की उपस्थिति में हिमाचल विधान सभा सचिविालय में विडियो कान्फ्रैंसिंग सुविधा का शुभारम्भ किया। इसी के साथ धर्मशाला विधान सभा में भी इसका शुभारम्भ हुआ है।


गौरतलब है कि आपातकालीन स्थिति में जिला प्रशासन के साथ सीधी बात करने के लिए विधान सभा में यह सुविधा उपलब्ध नही थी। अब इस सुविधा के उपलब्ध होने से मुख्यमंत्री सत्र के दौरान विडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बात कर सकेंगे। इस अवसर पर विभिन्न जिलों में भारी बारिश से हुए नुकसान पर तथा इसकी भरपाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये गये इन्तजामों पर मुख्यमंत्री ने कई जिलाधीशों के साथ विडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से बात की।

इस अवसर पर सिंचाई एवं जन-स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज, मुख्य सचिव बी. के. अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी तथा अन्य कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। विधान सभा में आगन्तुकों के लिए जन-सुविधाऐं भी बढाई गई है जिस पर मुख्यमंत्री महोदय ने खुशी जाहिर की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement