CM Amarinder Singh launches Mission Healthy Punjab Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:37 am
Location
Advertisement

सीएम अमरिन्दर सिंह ने की ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब ’ की शुरूआत

khaskhabar.com : मंगलवार, 05 जून 2018 5:45 PM (IST)
सीएम अमरिन्दर सिंह ने की ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब ’ की शुरूआत
स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों की तरफ से नदियों में फेंकी जाने वाले अवशेष बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि जल प्रदूषण पर काबू पाना उद्योग की जि़म्मेदारी बनती है और उनकी तरफ से यह यकीनी बनाया जाये कि नदियों में अनुपचारित पानी या अवशेष न फेंके जायें। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शहरों द्वारा नदियों को दूषित किये जाने पर भी चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि इसको तत्काल तौर पर रोके जाने की ज़रूरत है।

मुख्यमंत्री ने लोगों को पर्यावरण की संभाल के लिए पोपलर और सफ़ेदे की बजाय कीक्कर, नीम, बेरी आदि जैसे परंपरागत वृक्ष लगाने का न्योता दिया। इस अवसर पर उन्होंने दुबई की मिसाल दी जहाँ वहाँ के मूल वृक्ष को काटना अपराध माना जाता है। उन्होंने राज्य के हरेक घर में कम से -कम एक पौधा लगा कर हमारी आने वाली पीढ़ी को साफ़ वातावरण मुहैया करवाने में अपना योगदान देने की अपील की। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने वातावरण को बचाने के लिए नदीननाशकों का प्रयोग सूझ-बूझ से और पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी को भी इस सम्बन्धित किसानों को जागरूक करने संबंधी किये जा रहे प्रयास और तेज़ करने के लिए कहा।


ये भी पढ़ें - इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...

2/5
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement