CM Amarinder Singh launches Mission Healthy Punjab-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:04 am
Location
Advertisement

सीएम अमरिन्दर सिंह ने की ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब ’ की शुरूआत

khaskhabar.com : मंगलवार, 05 जून 2018 5:45 PM (IST)
सीएम अमरिन्दर सिंह ने की ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब ’ की शुरूआत
मोहाली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि पंजाब और इसकी पर्यावरण को बचाना हरेक व्यक्ति की जि़म्मेदारी बनती है। उन्होंने उद्योगपतियों को भी अपनी-अपनी, फ़ैक्टरियोँ के प्रदूषण को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का न्योता दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने तेज़ी से घट रहे जल साधनों को बचाने के लिए धान का उत्पादन घटाने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया।

मुख्यमंत्री ने आज यहाँ अपनी सरकार के अद्भुत प्रयास ‘मिशन तंदरुस्त पंजाब ’ का आग़ाज़ किया जो पंजाब को सेहतमंद सूबा बनाने में बहुत बड़ा योगदान देगा जिससे यहाँ के लोग साफ़ पर्यावरण, पानी और मानक भोजन के द्वारा स्वस्थ जीवन बसर करेंगे।

पानी के तेज़ी से गिर रहे स्तर पर चिंता ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने पानी की कम उपभोग वाली फसलों की पैदावार शुरू करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए सावधान किया कि यदि हमने अब कोई कदम न उठाया तो आने वाले समय में राज्य के लिए स्थिति बहुत भयानक होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/5
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement