Clashed in round pick from the tree to save its progeny-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:49 am
Location
Advertisement

गोवंश को बचाने के चक्कर में पेड़ से भिड़ी पिकअप

khaskhabar.com : बुधवार, 02 नवम्बर 2016 4:34 PM (IST)
गोवंश को बचाने के चक्कर में पेड़ से भिड़ी पिकअप
हनुमानगढ़। वाहनों के खराब टायरों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद पिकअप के पलटने से एक जने की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पिकअप में चालक सहित तीन जने सवार थे। इस सम्बन्ध में पुलिस ने पिकअप चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। मामला नोहर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव भूकरका का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोहर के वार्ड नम्बर 26, धक्का बस्ती निवासी सिकन्दर (25) पुत्र जुल्फकार कुम्हार मुसलमान व सलीम पुत्र मेहरद्दीन कुम्हार मुसलमान रावतसर की तरफ से एक पिकअप में खराब टायर भरकर बुधवार अल सुबह करीब 2.30 बजे नोहर की तरफ आ रहे थे। पिकअप को सिकन्दर का एक रिश्तेदार चला रहा था। जब वे गांव भूकरका में पहुंचे तो गांव के एक मोड पर अचानक सडक़ पर गोवंश के आ जाने से तेज गति से जा रही पिकअप के चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा। गोवंश को बचाने के चक्कर में चालक ने पिकअप को सडक़ से नीचे उतार दिया। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई तथा पलट गई। हादसे में गंभीर घायल सिकन्दर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि सलीम के चोटें आईं। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व घायल को नोहर के अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायल सलीम को प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। उसके हाथ में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। नोहर थाना के सहायक उप निरीक्षक ओम मीणा ने बताया कि दोपहर को सिकन्दर का शव पोस्टमार्टम उपरान्त परिजनों को सौंप दिया। सिकन्दर के परिजनों ने पिकअप चालक पर वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर दुर्घटनाकारित करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।



यह भी पढ़े :इलाहाबाद में हो आना तो इस प्रतिबंध पर ध्यान दें.......!

यह भी पढ़े :चायवाले के बाद अब तरकारीवाली का दीवाना हुआ सोशल मीडिया

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement