Advertisement
चुनाव ड्यूटी पर आए सीआईएसएफ के जवान की मौत

फरीदकोट। चुनाव ड्यूटी पर आए सीआईएसएफ के जवान एचडी हजरात (50)
की देर रात बीमारी कारण मौत हो गई। हज़रात आंध्रप्रदेश के वसनीक थे। उसको चुनाव ड्यूटी पे फरीदकोट विधान सभा हलके के गांव गोलेवाला में तायनात
किया गया था। आज सुबह अचानक सेहत खराब होने के कारण उसे स्थानीय गुरू
गोबिन्द सिंघ मेडिकल अस्पताल दाखिल करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उस को मृतक
ऐलान दिया। सीआईएसएफ के अधिकारियां ने कहा कि हज़रात के शव को पोस्टमार्टम के बाद हेलीकाप्टर से उसके पुश्तैनी गांव पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बारे हज़रात के पारिवारिक सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।
Advertisement
Advertisement
फरीदकोट
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
