churu news : State government is committed to development of rural areas : Rajendra Rathore-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 1:52 am
Location
Advertisement

राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित : राठौड़

khaskhabar.com : शुक्रवार, 06 अप्रैल 2018 9:57 PM (IST)
राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित : राठौड़
चूरू। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य सरकार गांवों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार कर ग्रामीणों को हरसंभव राहत देने करने के लिए संकल्पित है। राठौर शुक्रवार को चूरू तहसील क्षेत्र के गांव जोड़ी में 11 करोड़ की लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के गत चार वर्षों में गांवों में गौरव पथ, किसान पथ, ढाणियों का विद्युतीकरण, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित होने से ग्रामीणों के जीवन स्तर में बदलाव नजर आने लगा है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गांव में पशु चिकित्सालय खोलने एवं घर-घर पानी कनेक्शन सुविधा प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि ग्रामीणों को जागरुक एवं संगठित होकर गांव के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने की महती आवश्यकता है। ग्राम सरपंच खींवसिंह राठौड़ ने गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement