churu news : Minister rajendra Rathore laid foundation stone of the development works in Rajpura village of churu-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:28 pm
Location
Advertisement

मंत्री राठौड़ ने राजपुरा गांव में किया विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण

khaskhabar.com : शनिवार, 07 अप्रैल 2018 10:33 PM (IST)
मंत्री राठौड़ ने राजपुरा गांव में किया विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण
चूरू। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राजस्थान के गांवों में आधारभूत संरचनाओं का निर्माण होने से ग्रामीण विकास परवान पर है। वे शनिवार को जिले की तारानगर तहसील की ग्राम पंचायत राजपुरा में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव एवं ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिए गौरव पथ, किसान पथ, पेयजल, विद्यवत, शिक्षा, चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। राजपुरा गांव की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए 2 करोड़ 65 लाख रुपए व्यय कर पेयजल टंकी का निर्माण करवाया जाएगा एवं घर-घर पेयजल कनेक्शन मुहैया करवाया जाएगा और इस क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायतों को नहरी जल से जोड़ा जाएगा। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की 20 करोड़ रुपए की योजना के तहत यमुना नदी का सरप्लस वाटर चूरू, सीकर एवं झुंझुनूं जिले को सिंचाई के लिए मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चूरू तहसील क्षेत्र में 33 प्रतिशत फसल खराबे पर काश्तकारों को 42 करोड़ रुपए का फसली मुआवजा दिया गया है, जो राजस्थान में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि चूरू जिले में 1400 करोड़ रुपए व्यय कर दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजनान्तर्गत ढाणियों का विद्युतीकरण किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement