churu news : Changes in the living standards of the villagers due to the creation of infrastructure in villages : Rathore-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:03 pm
Location
Advertisement

गांवों में आधारभूत संरचनाओं का निर्माण होने से ग्रामीणों के जीवन स्तर में बदलाव : राठौड़

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 अप्रैल 2018 10:37 PM (IST)
गांवों में आधारभूत संरचनाओं का निर्माण होने से ग्रामीणों के जीवन स्तर में बदलाव : राठौड़
चूरू। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि वर्तमान राज्य सरकार के गत चार वर्षों में गांवों में आधारभूत संरचनाओं का निर्माण होने से ग्रामीणों के जीवन स्तर में बदलाव आने लगा है। राठौर गुरुवार को चूरू तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ग्रामीण जन सम्पर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से रू-ब-रू हो रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे गांव के सर्वांगीण विकास में सक्रिय एवं सकारात्मक भूमिका दर्ज कराएं। राज्य सरकार गांव, गरीब एवं किसानों की हितैषी सरकार है इसी अवधारणा के अनुरूप गांवों में गौरव पथ, किसान पथ, विद्यालय विकास, पेयजल व ढाणियों का विद्युतीकरण, श्रमिक कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब एवं पात्र ग्रामीणों को आवास मुहैया कराने के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि राजस्थान में 28 लाख कृषकों का 50 हजार रुपए तक का फसल ऋण माफ किया गया है तथा 66 हजार करोड़ रुपए का ऋण किसानों के खातों में सीधा जमा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल की एक-एक बूंद के संरक्षण एवं उपयोग के लिए राज्य में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान संचालित किया जा रहा है तथा अभियान के तहत गांव एवं ग्रामीणों को जल की दृष्टि से स्वावलम्बी बनाया जाएगा। राठौर ने गांव खारिया में 13 विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए कहा कि गांव में एमजेएसए अभियान के तहत खेतों में 113 कुण्ड, घरों में 70 निजी कुण्ड, गांव में 5 जोहड़ व हौद का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए गांव में विद्यालय की चार दीवारी एवं रमसा के तहत 2 कमरों का निर्माण एवं श्मशान घाट की चार दीवारी निर्माण की घोषणा की। ग्रामीण जनसम्पर्क अभियान के तहत ग्रामीण विकास मंत्री ने गांव नाकरासर, रामदेवरा, बालरासर आथूणा, कुणसीसर एवं रामपुरा बास में ग्रामीणों से कहा कि गांव में गत चार वर्षों में हुए विकास कार्यों का मूल्यांकन करें तथा सकारात्मक सोच से गांव के विकास में समन्वित प्रयास करें। इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने राज्य सरकार के गत चार वर्षों में गांवों में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से कहा कि वे जात-पांत से ऊपर उठकर गांव के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका दर्ज कराएं। ग्रामीण विकास मंत्री के ग्रामीण दौरे के विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement