churu news : BJP government has insulted the public : sachin pilot-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:56 am
Location
Advertisement

भाजपा सरकार ने किया है जनता का अपमान : पायलट

khaskhabar.com : बुधवार, 06 जून 2018 7:18 PM (IST)
भाजपा सरकार ने किया है जनता का अपमान : पायलट
चूरू। समाज के हर वर्ग में निराशा व असंतोष व्याप्त होने के पीछे प्रदेश की भाजपा सरकार की संवेदनहीनता जिम्मेदार है। भाजपा ने चुनावों के दौरान किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों, युवाओं, दलितों से जो वादे किए थे, वे थोथे साबित हुए हैं। 15 लाख युवाओं को रोजगार छलावा साबित हुआ है, महिलाओं व बच्चियों का शोषण बढ़ा और सैकड़ों किसानों को आत्महत्या करनी पड़ी है। भारी जनादेश के साथ जीती भाजपा ने जनविरोधी नीतियों को अंजाम देकर आम जनता का अपमान किया है।
यह बात राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने बुधवार को चूरू जिले की विधानसभा क्षेत्र सादुलपुर एवं चूरू में आयोजित मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मध्यप्रदेश के मंदसौर में लाखों किसानों को साथ लेकर भाजपा की किसान व कृषि विरोधी सरकार का दोगला चेहरा उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश व महाराष्ट्र में किसानों को गन्ने की फसल की सही लागत नहीं मिलने से भाजपा सरकार को गत दिनों हुए उप चुनावों में जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक धरती पुत्र सरकारी अनदेखी से आहत होकर आत्मघाती कदम उठा रहे हैं, परंतु उनकी सुनवाई करने की जगह भाजपा सरकार चुनावी जोड़-तोड़ में लगी है और बिना जनादेश प्राप्त किए सरकारें बनाना चाहती है। मनरेगा की मजदूरी समय पर नहीं मिलने से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार रोजगार के अधिकार को कुचलना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की अनदेखी के कारण डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के भविष्य पर कुठाराघात हुआ है, क्योंकि 1050 सीटों को एमसीआई ने सुविधाओं के अभाव में मान्यता देने पर रोक लगा दी है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement