chittorgarh news : acchdent in chittorgarh, dead of three students from collision of trola in nimbahera-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:59 pm
Location
Advertisement

यमदूत बनकर आए ट्रोले ने 6 छात्रों को चपेट में लिया, 3 की मौत

khaskhabar.com : रविवार, 05 अगस्त 2018 09:52 AM (IST)
यमदूत बनकर आए ट्रोले ने 6 छात्रों को चपेट में लिया, 3 की मौत
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा कस्बे में एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें तीन छात्रों की ही मौत हो गई। हुआ यह कि शुक्रवार रात पौने दो बजे एबीवीपी के छह कार्यकर्ता आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर अहिंसा सर्किल पर पोस्टर चिपका रहे थे। इस दौरान यमदूत बनकर आए बेकाबू ट्राेले ने डिवाइडर पर चढ़कर सभी कार्यकर्ताओं को अपनी चपेट में ले लिया। इनमें से तीन छात्रों की मौत हो गई। तीन घायल हैं।

बताया गया है कि सभी छात्र 19 से 22 वर्ष के हैं। ट्रोला चालक अनट्रेंड और संभवतया नशे में भी था। हादसे में एबीवीपी कार्यकर्ता मोतीबाजार निवासी विकास उर्फ गोलू गौड़, कैंची चौराहा निवासी राहुल टांक, कनेरा के तुंबीपुरिया उर्फ लक्ष्मीपुरा निवासी रमेश धाकड़ की मौत हो गई, जबकि पुष्कर धाकड़, कोटड़ी निवासी प्रशांत धाकड़ व इशक्काबाद निवासी रोहित बैरवा घायल हुए। हादसे की सूचना मिलने के बाद रात में अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस अधिकारियों सहित भाजपा व एबीवीपी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement