Chit fund companys fraudulent farmer suicides-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:24 am
Location
Advertisement

चिटफंड कंपनी की धोखाधड़ी के किसान ने आत्महत्या की

khaskhabar.com : रविवार, 18 दिसम्बर 2016 7:52 PM (IST)
चिटफंड कंपनी की धोखाधड़ी के किसान ने आत्महत्या की
संगरूर। गाँव छाजली में एक चिटफंड कम्पनी की धोखाधड़ी के शिकार एक किसान ने एजेंट घर जाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान जल्द ही होने वाली अपनी लडकी की शादी के लिए एजेंट के घर बार बार चक्कर लगा कर अपना डूबा पैसा निकलवाने की कोशिश में था।
पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगो पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक हरप्रीत सिंह ने करीब चार साल पहले अपनी चार एकड़ जमीन बेच कर एजेंटो के जरिये एक चिटफंड कम्पनी में नौ लाख से ज्यादा का निवेश इस लालच में किया था कि उसको जल्द ही इसके बदले दुगने तिगुने पैसे मिलेंगे। इसके कुछ समय बाद ही कम्पनी पैसा हडप कर रफूचक्कर हो गयी। तब से हरप्रीत अपने पैसो के लिए एजेंट के पास चक्कर काट रहा था। हरप्रीत की एक बेटी की फरवरी में शादी है जिसके लिए हर्पीत को पैसो की जरुरत थी।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि अकेले छाजली गाँव में ही बड़े पैमाने पर लोग चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी का शिकार हुए है। उनको आज तक इन्साफ नही मिला उधर छाजली थाना के एसएचओ ने बताया कि गाँव के ही तीन एजेंट समेत उनकी माँ के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

[@ मंदिर में आया चोर, कैमरे में कैद हुई करतूत ]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement