Chirag has no use in going out of NDA: Ramdas Athawale-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 2:49 am
Location
Advertisement

चिराग को राजग से बाहर जाने से कोई फायदा नहीं : रामदास अठावले

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 अक्टूबर 2020 4:30 PM (IST)
चिराग को राजग से बाहर जाने से कोई फायदा नहीं : रामदास अठावले
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीट बंटवारे को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की नाराजगी के बावजूद रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख तथा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने संभावना जताते हुए यहां कहा कि लोजपा राजग के बाहर नहीं जा रही है।


केंद्रीय मंत्री अठावले ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, चिराग पासवान लोजपा के अध्यक्ष हैं और रामविलास पासववान के पुत्र हैं, जो अभी केंद्र में मंत्री हैं। मुझे लगता है कि वे राजग में बने रहेंगे, क्योंकि बाहर जाने से कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राजग द्वारा अच्छी सीटें भी देने की चर्चा चल रही है। सीट बंटवारे को लेकर उन्हें समझौता करना चाहिए।


चिराग की 40 से अधिक सीटों की मांग पर अठावले ने कहा, पिछले चुनाव में भाजपा और लोजपा में गठबंधन था, लेकिन इस चुनाव में जनता दल (युनाइटेड) भी है। इस बार भी लोजपा को उतनी ही सीटें मिल जाए, यह मुश्किल है। उन्हें समझौता करना चाहिए। अठावले ने बिहार चुनाव लड़ने के संबंध में कहा कि उनकी पार्टी बिहार में 12-15 सीटें लड़ेगी और शेष पर राजग को समर्थन करेगी।


--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement