Chinmayanand raped, physically exploited me for one year, alleges law student-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:46 pm
Location
Advertisement

शाहजहांपुर केस : पीड़िता का आरोप, कहा-चिन्मयानंद ने किया दुष्कर्म, एक साल से कर रहा शोषण

khaskhabar.com : सोमवार, 09 सितम्बर 2019 7:23 PM (IST)
शाहजहांपुर केस : पीड़िता का आरोप, कहा-चिन्मयानंद ने किया दुष्कर्म, एक साल से कर रहा शोषण
लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा ने पहली बार मीडिया के सामने आकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण और रेप का आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर की छात्रा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीड़िता ने कहा कि भाजपा नेता चिन्मयानंद ने न केवल मेरा बलात्कार किया बल्कि एक वर्ष तक मुझे प्रताड़ित भी किया।

पीड़िता और उनके पिता ने पुलिस से भी जान का खतरा बताया है। पीड़िता ने कहा कि उसने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बलात्कार करने की एक नई शिकायत दी है। वहां जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि रेप का मुकदमा शाहजहांपुर में नहीं लिखा गया है। साथ ही पीड़िता ने शाहजहांपुर के डीएम पर पिता को धमकी देने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

शाहजहांपुर की लॉ छात्रा ने मीडिया को दिए बाईट में यूपी सरकार पर भरोसा ना करने की बात कही। साथ ही चिन्मयानन्द के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पीड़िता ने कहा कि उसने दिल्ली के कड़कड़डूमा थाने में रेप की शिकायत की जीरो एफआईआर कराई है। उसके पास चिन्मयानन्द के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।

पीड़िता ने बताया कि कल मैं एसआईटी गई थी। वहां मैंने मेरे रेप के बारे में सब बता दिया है। दिल्ली में जीरो एफआईआर करा चुकी हूं। उसका मुकदमा अभी शाहजहांपुर में नहीं लिखा गया है। स्वामी चिन्मयानंद ने मेरा बलात्कार किया है। शारीरिक शोषण एक साल तक करते आए हैं। जिस लड़की का साल भर से शोषण किया गया, उसे 11 घंटे तक पूछताछ की गई है। मुझे कोई परेशानी नहीं है किसी भी तरह के सवाल-जवाब में, लेकिन जो आरोपी है उसे तो गिरफ्तार किया जाए। मैं इतने दिनों से जान बचाए घूम रही थी। शाहजहांपुर के डीएम ने मेरे पापा को धमकी दी कि आप देख लीजिए कि आप किसके खिलाफ एफआईआर कर रहे हैं। हमें यूपी पुलिस से खतरा है। इसलिए मुझे दिल्ली में जीरो एफआईआर करानी पड़ी। मेरे पापा को डीएम ने धमकी दी है। उसके खिलाफ भी कार्यवाही हो ना। सही समय आने पर सभी सबूत दे दिए जाएंगे। सभी सबूत हास्टल के रूम में सुरक्षित हैं। हॉस्टल का रूम खुलवाया जाए।

पीड़िता ने कहा, मैं अकेली, जिसने आवाज उठाई...

पीड़िता ने कहा कि खुद स्वामी चिन्मयानंद के शब्द हैं कि शाहजहांपुर में मेरे लॉ कॉलेज से हर साल कितने वकील पढ़कर निकलते हैं। कानून व्यवस्था पूरी उनकी है। बहुत लड़कियां हैं। मैं अकेली निकली जिसने उनके खिलाफ आवाज उठाई है।

जीरो एफआईआर का नहीं मिल रहा फायदा...

पीड़िता ने कहा कि मैंने अपनी परिवार की सुरक्षा के लिए फेसबुक पर वीडियो वायरल किया था। स्वामी ने मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। जीरो एफआईआर का कोई फायदा नहीं हो रहा है। यहां 376 का मुकदमा दर्ज कराइए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement