China will help Pakistan economic aid, Deepening economic crisis in Pak-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:28 am
Location
Advertisement

चीन करेगा पाकिस्तान की आर्थिक मदद,पाक में आर्थिक संकट गहराया

khaskhabar.com : शनिवार, 03 नवम्बर 2018 7:08 PM (IST)
चीन करेगा पाकिस्तान की आर्थिक मदद,पाक में आर्थिक संकट गहराया
बीजिंग। चीन ने शनिवार को पाकिस्तान को वित्तीय संकट से उबारने के लिए पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया। चीन ने इस बात का संकेत दिया कि बीजिंग गंभीर आर्थिक संकट में फंसे अपने हर वक्त का साथी इस्लामाबाद को नया कर्ज देने को तैयार है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय चीन के दौर पर हैं। इस दौरान बीजिंग ने पाकिस्तान से यह भी कहा कि वह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के कार्य को आगे बढ़ाए।

सीपीईसी चीन के बेल्ट व रोड प्रोजेक्ट का मुख्य अंग है। पाकिस्तान में उत्पन्न संकट के कारण इस पर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। भारत ने 60 अरब डॉलर की सीपीईसी परियोजना का विरोध किया है, क्योंकि यह मार्ग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है। चीन के उप विदेश मंत्री कोंग शुआनयू ने कहा, "चीन की सरकार पाकिस्तान को मौजूदा आर्थिक संकट से उबारने के लिए जरूरी सहायता प्रदान करेगी।" हालांकि मंत्री ने चीन की ओर से प्रदान की जाने वाली वित्तीय मदद की कोई विशेष ब्यौरा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस पर बातचीत चल रही है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement