Chief of Nepal Army Purnachandra Thapa India six-day tour-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 6:18 pm
Location
Advertisement

नेपाल सेना प्रमुख पूर्णचंद्र थापा भारत के छह दिवसीय दौरे पर

khaskhabar.com : शुक्रवार, 11 जनवरी 2019 11:29 AM (IST)
नेपाल सेना प्रमुख पूर्णचंद्र थापा भारत के छह दिवसीय दौरे पर
काठमांडू । नेपाल के सेना प्रमुख पूर्णचंद्र थापा शुक्रवार से भारत के छह दिवसीय दौरे पर होंगे जहां उन्हें भारतीय सेना की मानद जनरल की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। 'द काठमांडू पोस्ट' ने कहा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को नई दिल्ली में अपने आधिकारिक निवास पर एक समारोह के दौरान थापा को मानद प्रमुख का प्रतीक चिन्ह सौंपेगे।

नेपाल और भारत के बीच एक दूसरे के सेना प्रमुखों को मानद उपाधि देने की प्रथा है। थापा भारत आने वाली सात सदस्यीय दल का नेतृत्व कर रहे हैं। भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत के निमंत्रण पर थापा भारतीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement