Chief Minister Yogi Adityanath will inaugurate the Ganga Yatra today-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 11:01 am
Location
Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे, यह 27 जिलों की 1026 ग्राम पंचायतों से निकलेगी

khaskhabar.com : सोमवार, 27 जनवरी 2020 09:44 AM (IST)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे, यह 27 जिलों की 1026 ग्राम पंचायतों से निकलेगी
बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश में गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए गंगा यात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा 27 से 31 जनवरी तक चलेगी। इस यात्रा का समापन कानपुर में होगा। गंगा यात्रा को हर जिले में केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार के मंत्री आगे बढ़ाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिजनौर के सबलगढ़ से गंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। सीएम योगी गंगा यात्रा की शुभारंभ पर एक जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे। सीएम योगी हस्तिनापुर के जंबुद्वीप में पहला रात्रि विश्राम भी करेंगे। सीएम योगी मखदुमपुर में भव्य गंगा आरती करेंगे।



27 जिलों से निकलेगी यात्रा...

दोनों गंगा यात्राएं 27 जिलों की 1026 ग्राम पंचायतों से निकलेंगी। यह गंगा यात्रा बिजनौर से रामराज मुजफ्फरनगर होते हुए मेरठ के हस्तिनापुर पहुंचेगी। यह यात्रा मेरठ के हस्तिनापुर से हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर, बुलंदशहर के अनूप शहर राजघाट होते हुए नरोरा के वशी घाट पहुंचेगी. गंगा यात्रा का रात्रि विश्राम 28 जनवरी को वशीघाट में होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement