Chief Minister Jai Ram Thakur releases education report to rural -2018 Himachal Pradesh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:38 pm
Location
Advertisement

मुख्यमंत्री ने शिक्षा रिपोर्ट ग्रामीण-2018 हिमाचल प्रदेश को किया जारी

khaskhabar.com : रविवार, 17 फ़रवरी 2019 5:25 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने शिक्षा रिपोर्ट ग्रामीण-2018 हिमाचल प्रदेश को किया जारी
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने असर (एएसइआर) 2018 द्वारा देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की स्कूली शिक्षा और प्रतिनिधि नमूनों पर आधारित सर्वेक्षण रिपोर्ट ‘एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेश रिपोर्ट (रूरल) हिमाचल प्रदेश 2018 को जारी किया।

सर्वेक्षण में पाया गया कि हिमाचल प्रदेश में पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाषा व गणित में देशभर में उच्च स्थान पर है और हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का सीखने का स्तर (लरनिंग लेबल) निजी स्कूलों से बेहतर है। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि प्रदेश के 99.7 प्रतिशत स्कूलों में शौचालय सुविधा है और 6 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का स्कूलों में नामांकन प्रतिशत 99.6 प्रतिशत है।

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रधान सचिव शिक्षा के.के. पन्त, निदेशक शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा, असर के निदेशक डॉ. विलियम वाधवा और प्रथम के सीईओ डॉ. रूकमनी बेनर्जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement