Chief Minister Jai Ram Thakur inaugurates virtual class room facility-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 3:04 pm
Location
Advertisement

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वर्चुअल क्लास रूम सुविधा का लोकार्पण किया

khaskhabar.com : शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 4:08 PM (IST)
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वर्चुअल क्लास रूम सुविधा का लोकार्पण किया
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए आज वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में ‘वर्चुअल क्लास रूम’ सुविधा का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल क्लास रूम के माध्यम से कोटली, धर्मपुर, लंबाथाच, थाची, निहरी और डैहर महाविद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों के साथ संबाद किया।

उन्होंने श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के तहत मेधावी छात्रों को लैपटाॅप भी प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा बीस छात्रों को लैपटाॅप प्रदान किए गए।

निदेशक उच्चतर शिक्षा डाॅ. अमरजीत शर्मा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का इस स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिले के आठ महाविद्यालयों को छात्रों की सुविधा के लिए वर्चुअल क्लास रूम से जोड़ा गया है।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. राकेश शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक कर्नल इंद्र सिंह, इन्द्र सिंह गांधी, विनोद कुमार, राकेश जम्वाल, हीरा लाल, जवाहर ठाकुर व प्रकाश राणा, महासचिव बाल कल्याण परिषद पायल वैद्य, जिला परिषद अध्यक्षा सरला ठाकुर, मंडी जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर ठाकुर, उपायुक्त मंडी रुग्वेद ठाकुर, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा, प्रधान निजी सचिव मुख्यमंत्री विनय सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement