Chief Minister Jai Ram Thakur inaugurated Kramika Food Park Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:46 am
Location
Advertisement

मुख्यमंत्री ने क्रेमिका फूड पार्क का किया लोकार्पण

khaskhabar.com : रविवार, 10 फ़रवरी 2019 3:29 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने क्रेमिका फूड पार्क का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन, आतिथ्य, रिजोर्ट, फार्मास्यूटिकल, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग, इजीनियरिंग यंत्र, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य एवं वेलनेस केन्द्र, हर्बल एवं आयुर्वेद आधारित परियोजनाएं, बागवानी, ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, रियल एस्टेट, शिक्षा आदि क्षेत्रों में आपार क्षमता के निवेश के लिए राज्य सरकार इस वर्ष 10 व 11 जून को धर्मशाला में ग्लोबल इंवेस्टर मीट आयोजित करने की योजना बनाई है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में देशभर में सबसे प्रतिस्पर्धी दरों पर गुणात्मक विद्युत की उपलब्धता राज्य के लिए सबसे अधिक लाभदायक है और यह स्थिति राज्य में उपलब्ध आपार ऊर्जा की संभावनाओं के चलते आने वाले कई वर्षों तक बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि एकल खिड़की, अनुश्रवण एवं स्वीकृति प्राधिकरण द्वारा उद्यमियों को प्रदेश में अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रभावी, पारदर्शी, समायिक व बिना किसी रुकावट से स्वीकृतियां प्रदान करना सुनिश्चित बनाया गया है।

2/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement