Advertisement
मुख्यमंत्री ने 3 देवनारायण छात्रावास एवं एक विद्यालय को स्वीकृति दी

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देवनारायण आदर्श छात्रावास योजना के तहत नागौर जिले के कुचामन सिटी, सवाई-माधोपुर के चैथ का बरवाड़ा एवं चितौड़गढ़ के बेगूं में नवनिर्मित छात्रावासों के संचालन के लिए करीब 7 करोड़ 35 लाख रुपए तथा भरतपुर के अलापुरी रसेरी में नवनिर्मित देवनारायण आवासीय विद्यालय के संचालन के लिए 11 करोड़ 38 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है।
इससे ये छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय इसी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ हो सकेंगे। साथ ही छात्रावासों के संचालन के लिए नवीन पदों का सृजन हो सकेगा एवं सामग्री खरीद तथा संविदा आधारित सेवाएं ली जा सकेंगी। इसी तरह अलापुरी रसेरी के आवासीय विद्यालय के लिए 20 से अधिक शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कार्मिकों के नवीन पदों के सृजन तथा सामग्री खरीद एवं संविदा आधारित सेवाएं लेने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। इस विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध होगी।
इससे ये छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय इसी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ हो सकेंगे। साथ ही छात्रावासों के संचालन के लिए नवीन पदों का सृजन हो सकेगा एवं सामग्री खरीद तथा संविदा आधारित सेवाएं ली जा सकेंगी। इसी तरह अलापुरी रसेरी के आवासीय विद्यालय के लिए 20 से अधिक शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कार्मिकों के नवीन पदों के सृजन तथा सामग्री खरीद एवं संविदा आधारित सेवाएं लेने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। इस विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
