Chief Electoral Officer - Information about election preparations-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:30 am
Location
Advertisement

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों से ली चुनावी तैयारियों की जानकारी

khaskhabar.com : सोमवार, 12 नवम्बर 2018 6:53 PM (IST)
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों से ली चुनावी तैयारियों की जानकारी
जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के दौरे से ठीक पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने सोमवार को प्रदेश के विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।

सचिवालय स्थित काॅन्फ्रेंस हाॅल में आयोजित बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों से फ्लाइंग स्क्वायड, एसएसटी की प्रतिदिन रिपोर्ट लेने, कमीशन द्वारा विशेष इवेंट्स की रिपोर्टिंग और वीडियोग्राफी करवाने, नाका और चेक पोस्ट्स पर सीसीटीवी से निगरानी और उनकी वीडियोग्राफी करवाने, आपत्तिजनक मोबाइल संदेशों के प्रति जनता को जागरूक करने सहित अन्य विषयों पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी हासिल की।

इसी तरह आबकारी विभाग के नोडल अधिकारियों से प्रतिदिन टीमों द्वारा भेजे जानेे वाली रिपोर्टिंग, असाधारण बिक्री पर नजर रखने, स्टाॅक की नियमित माॅनिटरिंग, अवैध शराब सहित अन्य कार्यों के तहत अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। आयकर विभाग से अवैध जब्ती, एयरपोर्ट व हैलीपैड्स पर की गई निगरानी व्यवस्थाओं के साथ ईएमसीसी की रिपोट्र्स की प्रगति का जायजा लिया। इसके अलावा एसएलबीसी, नारकोटिक्स, सीएपीएफ, परिवहन तथा भारतीय रेलवे के अधिकारियों से विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली।
इस अवसर पर वित्त विभाग (आबकारी) विभाग के शासन सचिव प्रवीण गुप्ता, वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त आलोक गुप्ता, महानिरीक्षक (आम्र्ड बटालियन) स्मिता श्रीवास्तव, महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) हवासिंह घुमरिया, अतिरिक्त निदेशक अन्वेक्षण (आयकर विभाग) पृथ्वीराज मीणा, परिवहन विभाग के नोडल अधिकारी सत्तार खां, निदेशक (नारकोटिक्स) विजेन्द्र सिंह क्षेत्रिय, निदेशक (विमानपत्तन प्राधिकरण) जेएस बलहारा, सहायक महाप्रबंधक बैंक आॅफ बड़ौदा (लीड बैंक) सुखवीर सिंह सचदेव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement