Chhattisgarh: 23 children sick from eating Rathanjot-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 4:49 pm
Location
Advertisement

छत्तीसगढ़ : रतनजोत खाने से 23 बच्चे बीमार

khaskhabar.com : रविवार, 09 दिसम्बर 2018 2:19 PM (IST)
छत्तीसगढ़ : रतनजोत खाने से 23 बच्चे बीमार
धमतरी। धमतरी में अजुर्नी थाना इलाके के खरेंगा गांव में रतनजोत खाने से 23 बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को स्कूल से छुट्टी होने बाद खेल-खेल में बच्चों ने रतनजोत खा लिया था। इसके बाद ये बच्चे बीमार हो गए । 5 बच्चों का इलाज जारी है बाकि को छुट्टी दे दी गई है। सीएमओ डॉ. डीके र्कुे ने कहा कि यह शनिवार शाम की घटना है। 5 बच्चे अभी भर्ती हैं शाम तक उन्हें भी छुट्टी दे दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि शनिवार शाम चिकित्सा स्टाफ से जानकारी प्राप्त हुई कि खरेंगा ग्राम के कुछ बच्चों ने धतुरे के बीज चबाए हैं, कुछ ने एक बीज भी खाया है। इसका फल मीठा होता है और ग्राम के आसपास लगा हुआ है। बच्चों ने खेलते हुए इसे खा लिया। पेट में जलन और उल्टियों की शिकायत के साथ ऐसे 23 बच्चे आए हैं, जो शिशु रोग विशेषज्ञ, चिकित्सक और टीम की देखरेख में हैं। हालांकि, अब उन्हें उल्टियां नहीं हो रहीं। कल से ही दवाईंयां प्रारंभ कर दी गई थी। सारे बच्चे स्वस्थ हैं, किसी की स्थिति गंभीर नहीं है।
-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement