Charge sheet names 47 accused for June 3 violence in Kanpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:17 pm
Location
Advertisement

कानपुर हिंसा : 47 नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

khaskhabar.com : शुक्रवार, 12 अगस्त 2022 1:57 PM (IST)
कानपुर हिंसा : 47 नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
कानपुर । कानपुर पुलिस ने तीन जून को हुई हिंसा में 47 लोगों को आरोपी के तौर पर नामजद करते हुए चार्जशीट दाखिल की है। हिंसा के पीछे कम से कम 20 लोगों को 'मास्टरमाइंड' के रूप में नामित किया गया है और 6 लोगों को सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, मामले में आरोपित 47 लोगों में से करीब 20 लोग साजिश में शामिल थे। हिंसा के सिलसिले में दायर की गई यह पहली चार्जशीट है।

विशेष जांच दल (एसआईटी) ने चार्जशीट में मुख्य आरोपी और 'साजिशकर्ता' हयात जफर हाशमी, मुख्तार बाबा और स्थानीय बिल्डर हाजी वासी को नामजद किया है।

मुख्तार बाबा कानपुर में बाबा बिरयानी रेस्तरां का मालिक हैं, जबकि हयात जफर मौलाना मोहम्मद अली (एमएमए) जौहर फैन्स एसोसिएशन का अध्यक्ष हैं।

इसी मामले में वसी के बेटे अब्दुल रहमान को भी गिरफ्तार किया गया।

कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा, "हयात जफर, मुख्तार बाबा और वासी सहित सभी 47 आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं। हम जल्द ही बकरगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज शेष दो एफआईआर में आरोपपत्र दाखिल करेंगे।"

इस बीच कानपुर पुलिस ने भी हिंसा के सिलसिले में तीन एफआईआर दर्ज की हैं और अब तक 61 लोगों को गिरफ्तार किया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement