Charas business at jwalamukhi in kangra-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:23 am
Location
Advertisement

खूब फल फूल रहा है चरस का कारोबार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 6:17 PM (IST)
खूब फल फूल रहा है चरस का कारोबार
ज्वालामुखी (मोनिका शर्मा)। ज्वालामुखी व आसपास के इलाकों इन दिनों खूब फल फूल रहा है चरस का कारोबार। इलाका इन दिनों देश दुनिया के चरस माफिया की गतिविधियों का केन्द्र बन गया है। बदलते युग में चरस के साथ अब सिथेंटिक चरस भी मार्किट में आ गई है।खासकर मलाणा क्रीम के दाम इन दिनों एकाएक दुगने हो गये है। माफिया की इस सक्रियता से सुरक्षा एजेसियों के भी हाथ पांव फूलने लगे है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां चरस कुल्लू घाटी से यहां आ रही है धार्मिक संस्थानों में ही खासी तादाद में इसकी खपत हर माह होती है।


संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक चरस को यहां तक बसों में लाया जाता है। हालांकि सब्जी की सप्लाई लेकर आने वाले वाहन भी पुलिस के शक के दायरे में रहे हैं। बताया जा रहा है कि माफिया कुल्लू से घाटी से मंडी तक खेप को अलग अलग माध्यमों से पहुंचाता है। आगे फिर बसों का सहारा लिया जाता है। बाद में इसे रिटेल में बेचा जाता है। हालांकि पुलिस भी इस मामले में दवाब बनाती रही है।लेकिन माफिया ने अब काम करने का तरीका भी बदल दिया है। अपने घर या दुकान में कारोबार करने के बजाए मोबाईल के सहयोग से होम डिलीवरी हो रही है। इस कारोबार से जुड़े लोग अपनी जेब में रखकर सप्लाई कर रहे है। ताकि किसी को भी शक न हो। बाकायदा कोड नेम की पुष्टि पर ही यह मिल पाती है। कांगड़ा के एसपी संतोष पटियाल ने कहा कि पुलिस ऐसे मामलों पर सख्ती बरतेगी व माफिया की कमर तोड़ेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement