Advertisement
पुलिस को चैलेंज, गैंगस्टर सेखों के साथियों को जेल से बाहर निकालेंगे

फ़रीदकोट। मॉडर्न ज़ेल के बाहर लगे एक पोस्टर से सारे ज़ेल प्रशासन में
हड़कंप मच गया। पोस्टर पर लिखी इबारत ने एक बार पुलिस और ज़ेल प्रशासन को खुला चैलेंज दिया है।
अब इस पोस्टर में ऐसा क्या लिखा था जिसको पड़ कर सारा ज़ेल प्रशासन सकते में है हम आपको बताते है। दरअसल कल रात लोगों ने ज़ेल के बाहर एक पोस्टर चिपका दिया जिसको गुरप्रीत सेखों गैंग की ओर से लिखा बताया गया। गुरप्रीत सेखों वही गैंगस्टर है जो 28 नवंबर को नाभा ज़ेल से फरार हो गया था। इस पोस्टर में लिखा था कि हम 21 तारीख से पहले अपने साथियों को जो के फ़रीदकोट, मुक्तसर और फ़िरोज़पुर की जेलों में बंद है उनको छुड़वा लेंगे। अगर पुलिस में दम है तो वो रोक ले।अब इस पोस्टर को चाहे पुलिस ने जल्दी से उतरवा दिया पर इसके बाद प्रसासन हरकत में आ गया और ज़ेल की सुरक्षा में पुलिस के साथ साथ पैरा मिलट्री फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है।
अब इस पोस्टर में ऐसा क्या लिखा था जिसको पड़ कर सारा ज़ेल प्रशासन सकते में है हम आपको बताते है। दरअसल कल रात लोगों ने ज़ेल के बाहर एक पोस्टर चिपका दिया जिसको गुरप्रीत सेखों गैंग की ओर से लिखा बताया गया। गुरप्रीत सेखों वही गैंगस्टर है जो 28 नवंबर को नाभा ज़ेल से फरार हो गया था। इस पोस्टर में लिखा था कि हम 21 तारीख से पहले अपने साथियों को जो के फ़रीदकोट, मुक्तसर और फ़िरोज़पुर की जेलों में बंद है उनको छुड़वा लेंगे। अगर पुलिस में दम है तो वो रोक ले।अब इस पोस्टर को चाहे पुलिस ने जल्दी से उतरवा दिया पर इसके बाद प्रसासन हरकत में आ गया और ज़ेल की सुरक्षा में पुलिस के साथ साथ पैरा मिलट्री फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है।
Advertisement
Advertisement
फरीदकोट
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
