CBI conducts searches at many places in Jammu and Kashmir in arms license case -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:31 am
Location
Advertisement

सीबीआई ने हथियार लाइसेंस मामले में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर की तलाशी

khaskhabar.com : शनिवार, 24 जुलाई 2021 1:29 PM (IST)
सीबीआई ने हथियार लाइसेंस मामले में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर की तलाशी
नई दिल्ली/श्रीनगर । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की कई टीमों ने शनिवार को तेजी से कार्रवाई करते हुए कथित अवैध हथियार लाइसेंस मामले की जांच के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर तलाशी ली।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, तलाशी अभियान सुबह शुरू हुआ। हालांकि, जिस परिसर में तलाशी चल रही थी, उसका कोई विवरण साझा नहीं किया गया है।
एक अन्य सूत्र से मिली जानकारी से पता चला है कि एजेंसी श्रीनगर के पूर्व उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी सहित अन्य के परिसरों की तलाशी ले रही है।

एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए हैं।

सीबीआई ने 2018 में जम्मू-कश्मीर सरकार की सहमति और केंद्र सरकार से आगे की अधिसूचना पर मामला दर्ज किया था और राज्य पुलिस से जांच की थी कि 2012 से 2016 की अवधि के दौरान कुपवाड़ा सहित जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों के जिला मजिस्ट्रेट पैसे के बदले धोखाधड़ी और अवैध रूप से थोक हथियार लाइसेंस जारी किए थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement