CBI books Delhi-based chemical company in Rs 1,800 cr bank fraud case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:43 pm
Location
Advertisement

CBI ने दिल्ली स्थित केमिकल कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया

khaskhabar.com : शुक्रवार, 04 दिसम्बर 2020 10:18 PM (IST)
CBI ने दिल्ली स्थित केमिकल कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में बैंकों के एक कंसोर्टियम को 1,800 रुपये का चूना लगाने के आरोप में दिल्ली स्थित जे पॉलीकेम इंडिया लिमिटेड और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। एजेंसी ने इस बाबत राष्ट्रीय राजधानी में तीन स्थानों पर छापे मारे। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने नई दिल्ली के लाजपत नगर में स्थित जे पॉलीकेम के खिलाफ एसबीआई की एक शिकायत पर मामला दर्ज किया। शिकायत इसके प्रबंध निदेशक सतिंदर सिंह मधोक, निदेशक संदीप सिंह मधोक, कॉर्पोरेट गारंटर, जसपार्क स्पेशल केमिकल प्राइवेट लिमिटेड और अज्ञात सरकारी कर्मचारी और अज्ञात निजी व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई और इनलोगों के खिलाफ एसबीआई और अन्य कंसोर्टियम बैंकों को 1800.72 करोड़ रुपये की हानि पहुंचाने के लिए मामला दर्ज किया।

सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, शिकायत में यह आरोप लगाया गया कि आरोपियों ने एसबीआई के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम बैंकों को फर्जी लेनदेन, धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश रचकर 1800.72 करोड़ रुपये का चूना लगाया। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement