Cashless system to encourage greater - Anju Chaudhary-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:58 pm
Location
Advertisement

कैशलेस प्रणाली को करें अधिकाधिक प्रोत्साहित - अंजू चौधरी

khaskhabar.com : गुरुवार, 15 दिसम्बर 2016 11:40 PM (IST)
कैशलेस प्रणाली को करें अधिकाधिक प्रोत्साहित - अंजू  चौधरी
पलवल। नकद रहित लेन-देन (कैशलेस) प्रणाली को विस्तार देने, मनरेगा व अन्य योजनाओं में इसे शामिल करने को लेकर महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र और पंचायत भवन में अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। जिसमें जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य और कई गांवों के सरपंच भी मौजूद रहे। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी नकद रहित लेन-देन प्रणाली के विस्तार के लिए लोगों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने का काम करें। ये हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांवों को खुले में शौचमुक्त करने के साथ गांवों को संपूर्ण स्वच्छ और निर्मल बनाने पर भी बल दिया। इस मौके पर बैंक के प्रतिनिधियों ने पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से नकद रहित लेन-देन प्रणाली और डिजीटल माध्यमों से भुगतान आदि की प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारियां और प्रशिक्षण दिया। बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज एफसी बत्रा, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक एस डी आर्य, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पूजा शर्मा और पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ताजमहल पर क्यों पसरा है सन्नाटा, जानिए आप भी

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement