Cashless system aware about-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:28 pm
Location
Advertisement

कैशलैस प्रणाली बारे किया जागरूक

khaskhabar.com : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016 2:59 PM (IST)
कैशलैस प्रणाली बारे किया जागरूक
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने गौतम कालेज में कैशलैस प्रणाली पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप में तकनीकी अधिकारियोंए कालेज प्रबन्धन तथा छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रोण् आरएल शर्मा ने कहा कि बदलते आर्थिक परिपेक्षय में कैशलैस प्रणाली राष्ट्र की उन्नति तथा भ्रष्टाचार को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
वित्त अधिकारी अशोक धीमान ने वित्तिया साक्षरता अभियान बारे प्रैजेंटेशन दी तथा आह्वान किया कि विश्व विद्यालय में प्राप्तियों व भुगतान की प्रणाली को कैशलैस बनाने के लिये विश्वविद्यालय अग्रसर है तथा भविष्य में छात्रों व संबद्ध कालेजों से फीस के रूप में न तो कैश लिया जाएगा और न ही कैश के रूप में कोई भुगतान किया जाएगा। डा. एनएन शर्मा डीन अकादमिक ने भी कैशलैस प्रणाली को सुदृढ़ करने बारे जानकारी दी।

[@ नोटबंदी से भक्ति पर भी पड़ा असर, कैशलेस हो रहे मंदिर]

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement