Campaign of rewari police, selfie with security personal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:27 pm
Location
Advertisement

रेवाड़ी पुलिस की मुहिम ,सेल्फी विद पहरेदार

khaskhabar.com : मंगलवार, 27 दिसम्बर 2016 3:38 PM (IST)
रेवाड़ी पुलिस की मुहिम ,सेल्फी विद पहरेदार
रेवाड़ी। जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए और पुलिस के साथ लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए रेवाड़ी पुलिस ने सेल्फी विद पहरेदार मुहिम शुरू की है। इस मुहिम में ठीकरी पहरा लगाने वाले ग्रामीणों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही हर माह ऐसे गांवों को सम्मानित भी किया जाएगा जो अपराध मुक्त हो गए है ।

रेवाड़ी की पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम में बैठे पुलिस के ये वो पहरेदार है जो आपराधिक घटनाओं पर नजर रखने के लिए अपने अपने गांवों में रात में ठीकरी पहरा देते है। रेवाड़ी पुलिस ने इन ग्रामीणों का हौंसला बढ़ाने के लिए मंगलवार को इन्हें सम्मानित किया। रेवाड़ी पुलिस का कहना है की सेल्फी विद पहरेदार इसलिए है की पुलिस थाना प्रभारी सभी गांवों में जाकर रात में चैक करेंगे की कौन पहरा दे रहा है। साथ ही पैहरा देने वाले ग्रामीणों के साथ पुलिस सेल्फी लेंगी, ताकि उनको सम्मानित किया जा सके ।

[@ छात्रा के साथ बलात्कार फिर मर्डर, लड़के ने भी लगाई फांसी]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement