Business activity in the residential sector, will take action to give notice-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:49 pm
Location
Advertisement

रिहायशी क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधि, नोटिस देने की होगी कार्रवाई

khaskhabar.com : शुक्रवार, 30 दिसम्बर 2016 7:12 PM (IST)
रिहायशी क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधि, नोटिस देने की होगी कार्रवाई
रेवाड़ी । लंबे समय से लंबित रेवाड़ी नगर परिषद हाउस की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में सबसे ज्यादा विरोध रिहायशी क्षेत्र में कामर्शियल नक्शे पास करने पर हुआ ।जिस पर नगर परिषद द्वारा कहा गया की ऐसे लोगों के खिलाफ नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी । वहीं बैठक में 600 नक्शे भी हाउस की बैठक में पास कर दिये गए ।नक्शे पास होने पर पार्षद विनय यादव ने विरोध भी दर्ज कराया कि रिहायशी क्षेत्र में कामर्शियल नक्शे पास किए जा रहे है जो की गलत है साथ ही नगर परिषद अधिकारी और कर्मचारियों पर आरोप लगाया की मिलीभगत करके रिहायशी क्षेत्र में कामर्शियल गतविधियों को रोका नही जा रहा है ,जिसके कारण अवैध निर्माण हो रहा है । शहर में बड़े स्तर पर अवैध निर्माण किया जा रहा है और जो नक्शे पास किए भी जाते है उनकी नगर परिषद भी मॉनिटरिंग नही करता है। ईओ मनोज यादव का कहना है कि जेई ,एमई की ड्यूटी लगा कहा गया की एक महीने में वो रिपोर्ट करें जिसके बाद ऐसे अवैध निर्माण को सील किया जाएगा.और स्टाफ की कमी के कारण निर्माणाधींन इमारतों की मॉनिटरिंग नही हो पाती लेकिन अब आगे से की जाएगी ।

[@ खास खबर Inside Story: सपा का एक विधायक ऐसा भी..]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement