bundi news : paurohitya training camp of Mali society in Bundi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:20 pm
Location
Advertisement

पौरोहित्य शिविरों से समाज को मिलेगी अंधविश्वास, आडंबरों से मुक्ति

khaskhabar.com : रविवार, 10 जून 2018 8:00 PM (IST)
पौरोहित्य शिविरों से समाज को मिलेगी अंधविश्वास, आडंबरों से मुक्ति
बूंदी। माली समाज पौरोहित्य प्रशिक्षण शिविर का रविवार को सुबह 9 बजे नैनवां रोड स्थित शिवम मैरिज गार्डन में उद्घाटन हुआ।
इस मौके पर जिला सीकर शेखावाटी से आए आचार्य रिटायर्ड व्याख्याता रामगोपाल सैनी ने पौरोहित्य प्रशिक्षण शिविर की प्राथमिक पाठशाला के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला बूंदी में यह शिविर लगाने से माली समाज में ऐतिहासिक जागृति आएगी और अंधविश्वास, आडंबरों से समाज को मुक्ति मिलेगी। पौरोहित्य प्रशिक्षण शिविर संयोजक जगदीश प्रसाद सैनी ने बताया कि संपूर्ण राजस्थान में बूंदी जिले का यह प्रथम माली समाज पौरोहित्य प्रशिक्षण शिविर है। इस शिविर में बूंदी जिले के दूरगामी गांवों से बेरोजगार संस्कृत और अन्य विषयों के डिग्रीधारी 20 युवा प्रशिक्षणार्थी भाग लेकर समस्त वेदों, मंत्रोच्चार, ज्ञान-संस्कार, यज्ञोपवीत, पाणिग्रहण-संस्कार आदि का ज्ञान प्राप्त करेंगे। समाज में युवाओ की बढ़ती बेरोजगारी को रोकने और रोजगार सुलभ करवाने में यह शिविर महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
समारोह में डॉ. ओम सुमन, जिलाध्यक्ष जिला माली विकास समिति बूंदी सीताराम सैनी, ग्राम विकास अधिकारी ठीकरदा फूंदीलाल सैनी, अध्यापक कैलाश सैनी हिंडोली, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बसोली नरेश कोटवाल, सुरेश सैनी बूंदी, कालूलाल सैनी, डॉ. प्रभुलाल सैनी, चिरंजीव सैनी, जिला महामंत्री माली विकास समिति सत्यनारायण सैनी बासी, सोहन सुमन सहित कई समाज बंधु मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement