bundi news : namaz on Eid in Bundi, prayed for peace in country-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 7:03 pm
Location
Advertisement

अल्लाह की इबादत में झुके हजारों सर, मांगी अमन-चैन की दुआ

khaskhabar.com : शनिवार, 16 जून 2018 5:33 PM (IST)
अल्लाह की इबादत में झुके हजारों सर, मांगी अमन-चैन की दुआ
बूंदी। रमजान के पावन महीने के बाद शनिवार को ईद की नमाज नवल सागर स्थित ईदगाह व मीरा बाग में अदा की गई। नवनियुक्त शहर काजी गुलामे गौस, पूर्व शहर काजी अब्दुल शकूर कादरी व मीरा बाग में मौलाना निजामुद्दीन की सरपरस्ती में ईद की नमाज अदा कराई गई। हजारों नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की। अल्लाह की इबादत में अपने सर झुकाए और देश सहित जिले में अमन-चैन की दुआ मांगी। इस मौके पर मीरा गेट बस स्टैंड पर मेला भरा। इसके बाद पहाड़ी स्थित मीरा साहब की दरगाह में लोगों ने चादर पेश की और शहर में अमन-चैन की दुआ मांगी।

ईद की नमाज को देखते हुए मीरा बाग, मीरा गेट सहित कई जगह सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद नजर आए। ईद की नमाज के मद्देनजर बाईपास रोड व मीरा गेट की तरफ का यातायात नमाज के दौरान बंद रखा गया। इस दौरान विधायक अशोक डोगरा, सभापति महावीर मोदी, सदस्य वरिष्ठ पत्रकार मदन मदीर, एआईसीसी सदस्य समृद्धि शर्मा, पीसीसी सचिव भरत शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रजनी शर्मा, पूर्व पार्षद पेशू सिंह, पार्षद राजेश शेरगढ़िया, विश्वनाथ श्रृंगी, संजय भूटानी, लोकेश जैन, गोपाल दाधीच, युवराज सोनी, जिला कलेक्टर महेश चंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव आदि ने ईदगाह पहुंचकर नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/5
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement