Bundelkhand Expressway : farmers unhappy with police and contractor Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:09 am
Location
Advertisement

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए 100 बीघा खेत बने तालाब, किसानों ने लगाया यह आरोप

khaskhabar.com : गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 2:22 PM (IST)
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए 100 बीघा खेत बने तालाब, किसानों ने लगाया यह आरोप
उन्होंने बताया कि किसानों ने निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों के पक्ष में एक मीटर तक गहराई की मिट्टी निकालने का सहमति पत्र लिखा था, लेकिन अब पांच से दस मीटर तक गहरी खुदाई कर खेतों को तालाब में बदल दिया गया है। शर्मा ने कहा कि तहसीलदार से फोन पर बात की तो उन्होंने जवाब दिया कि ठेकेदारों को रोकना मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

कलेक्टर पुरवा के किसान श्याम पाल, जगदेव, निर्भायी, मौकुवा, सद्दाम, इमरान और लल्लू यादव ने आरोप लगाया कि अधिक खुदाई का विरोध करने पर उन्हें सोमवार को पुलिस थाने पकड़ ले गई थी और रातभर बैठाए रही। मंगलवार सुबह जबरन ठेकेदार से राजी करवाकर छोड़ा है।

किसान मैकुवा ने पुलिस पर अपने साथ मारपीट किए जाने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने आईएएनएस से बुधवार शाम कहा कि उन्होंने मंगलवार को ही पदभार संभाला है। यह मामला उनके संज्ञान नहीं है, इसके बारे में पता लगाया जाएगा।

(IANS)

2/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement