bumper inward of Moong in Merta mandi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:58 pm
Location
Advertisement

मेड़ता मण्डी में मूंग की बम्पर आवक, साढ़े 4 करोड़ का कारोबार

khaskhabar.com : शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 10:15 AM (IST)
मेड़ता मण्डी में मूंग की बम्पर आवक, साढ़े 4 करोड़ का कारोबार
नागौर। जिले की मेड़ता सिटी की विशिष्ठ श्रेणी की मेड़ता सिटी कृषि उपज मण्डी में खरीफ सीजन में अब तक की सर्वाधिक 10 हजार बोरी मूंग की आवक हुई। इसके चलते मण्डी तथा समर्थन मूल्य केन्द्र पर साढ़े 4 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ। बंपर आवक के चलते मण्डी में दिन भर ट्रैक्टर, लोडिंग जीपों और ट्रकों का जमावड़ा रहा। देर शाम तक ढेरी बोली लगती रही। व्यापारी-काश्तकारों से मण्डी में मेले सा माहौल रहा। प्रमुख व्यापारी सत्यभूषण काबरा, श्रीकांत मंत्री ने बताया कि मण्डी में शुक्रवार को इस सीजन की मूंग की बंपर आवक हुई। मण्डी ढेरी बोली तथा समर्थन मूल्य केन्द्र पर 10 हजार से अधिक मूंग, 500 बोरी ग्वार तथा 500 बोरी चवला, मोठ, रायड़ा सहित 11 हजार बोरी की आवक हुई। जिससे साढ़े 4 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ। एफसीआई के समर्थन मूल्य के मूंग खरीद केन्द्र पर साढ़े 700 क्विंटल मूंग की आवक हुई। केन्द्र ने अब तक 75 हजार 750 क्ंिवटल मूंग की खरीद की है। केन्द्र पर सोमवार से एक और नया कांटा लगने पर कांटों की संख्या 4 हो जाएगी। इससें खरीत-फरोख्त अधिक तेजी से होगी। मण्डी में सीजन की मूंग उपज की बंपर आवक रही। परंतु गुरुवार को 5200 रुपए प्रति क्विंटल रहे मूंग के भाव शुक्रवार को लुढकक़र 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल रहे। इससे ढेरी बोली में जिंस बेचकर रबी सीजन के लिए बीज तथा पेस्टीसाइड खरीदने आए काश्तकारों को भावों के लुढकऩे से निराशा हाथ लगी।



यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive: राहुल गांधी पर क्यों उठाते हैं अपने ही सवाल ?

यह भी पढ़े :रिश्वत के आरोप में जेल गया था सरपंच, लौटा तो ऐसे हुआ स्वागत

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement