build fruit and vegetable market on the land HMT -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:41 am
Location
Advertisement

एचएमटी की भूमि पर फल और सब्जी मंडी बनेगी

khaskhabar.com : गुरुवार, 15 नवम्बर 2018 4:18 PM (IST)
एचएमटी की भूमि पर फल और सब्जी मंडी बनेगी
चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में जिला पंचकूला के पिंजौर में एचएमटी की 78.33 एकड़ भूमि पर सेब, फल और सब्जी मंडी स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
इस मंडी में धुलाई, छटाई, वैक्सिंग और पैकेजिंग, नियंत्रित वातावरण, शीत भंडारण, रसद तथा अन्य संबद्ध सेवाओं की नवीनतम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस मंडी में हिमाचल के प्रवेश द्वार जोकि पिंजौर है, में सेब व्यापार की वितरण क्षमता का दोहन करने में सक्षम होगी जो सेब उत्पादकों, व्यापारियों और खरीदारों के लिए एक अल्ट्रामोडर्न सुविधा सृजित करेगी जिससे वे बिक्री और वितरण के लिए इस गंतव्य क्षेत्र को प्राथमिकता दे सकेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement