BSP leader meat factory raided in Meerut, UP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 19, 2024 4:11 pm
Location
Advertisement

यूपी के मेरठ में बसपा नेता की मीट फैक्ट्री पर छापा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 01 अप्रैल 2022 1:53 PM (IST)
यूपी के मेरठ में बसपा नेता की मीट फैक्ट्री पर छापा
मेरठ । पूर्व मंत्री और बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी के स्वामित्व वाली एक मीट फैक्ट्री पर पुलिस, माप विभाग, प्रदूषण बोर्ड और अन्य विभागों की एक संयुक्त टीम ने छापेमारी की। एसपी (ग्रामीण) केशव मिश्रा ने कहा, "कारखाने का लाइसेंस समाप्त होने की शिकायतों के बाद छापेमारी की गई थी, लेकिन मांस का प्रसंस्करण/पैकेजिंग अभी भी जारी था। कारखाने में मांस की एक बड़ी खेप रखी गई थी और अधिकारी इसके वजन और कानूनी स्थिति का आकलन कर रहे थे।"

सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारी गुरुवार की देर रात समाप्त हुई। फैक्ट्री में मिले संदिग्ध 'गाय के मांस' का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

हापुड़ रोड पर स्थित फैक्ट्री, अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड, मध्य पूर्व और अन्य देशों में पैकेज्ड मीट का निर्यात करती है।

हाजी याकूब के बेटे इमरान कुरैशी ने कहा कि वह शहर से बाहर हैं और उन्हें छापेमारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि कारखाने में कोई अवैध काम नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, "मांस के कुछ पैकेट स्थानांतरित करते समय क्षतिग्रस्त हो गए और उन्हें फिर से पैक किया जा रहा था।"

बसपा नेता हाजी याकूब ने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल से मामूली अंतर से हार गए थे।

वह यूपी में बसपा सरकार में मंत्री थे और 2006 में पैगंबर मोहम्मद का कैरिकेचर बनाने वाले डेनिश कार्टूनिस्ट के सिर पर इनाम की घोषणा के बाद सुर्खियों में आए थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement