BSP chief Mayawati attack on Uttar Pradesh government-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 2:02 pm
Location
Advertisement

युवक को जिंदा जलाने के मामले को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने ये कहा

khaskhabar.com : बुधवार, 18 सितम्बर 2019 2:51 PM (IST)
युवक को जिंदा जलाने के मामले को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने ये कहा
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने हरदोई जिले में एक युवक को घर में बंद कर जिंदा जलाने को लेकर बुधवार को आरोपित को सख्त सजा दिलाने की मांग की है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रेम-प्रसंग को लेकर जाति के नाम पर एक दलित युवक को जिन्दा जला देना, यह अति-क्रूर व अति निंदनीय है। सरकार इसके दोषियों को तुरन्त सख्त सजा दिलाए, ताकि प्रदेश में आगे ऐसी कोई पुनरावृति ना हो सके, बी़एस़पी़ की यह मांग है।

अापको बताते जाए कि हरदोई कोतवाली शहर क्षेत्र के भदैंचा गांव के निवासी मोनू पुत्र मिथिलेश को चारपाई से बांध कर उसपर पेट्रोल उड़ेलकर जिंदा जलाने के बाद कमरा बंद कर दिया गया। 15 सितंबर को हुई घटना से गांव में तनाव है। घटना के चंद मिनट पहले मिथिलेश पत्नी रामबेटी की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लेकर गया था। बेटे मोनू से रुपए की व्यवस्था कर अस्पताल आने के लिए कहा। मिथिलेश का कहना था कि मोनू 25 हजार रुपए की व्यवस्था कर राधे गुप्ता के घर के पास रहने वाले श्याम सुंदर से बाइक लेने जा रहा था। तभी रास्ते में ही राधे समेत चार लोगों ने उसे पकड़कर कमरे में बंदकर पीटना शुरू कर दिया। चारपाई में बांधकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इलाज के दौरान मोनू की मौत हो गई। बेटे को जलाकर मार दिए जाने की खबर सुनकर उसकी बीमार मां ने भी दम तोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement