Advertisement
जमीन के लिए भाई बना भाई का दुश्मन, हमला कर घायल किया

भिवाड़ी। यहां जमीन के एक टुकड़े के लिए एक भाई अपने ही भाई की जान का दुश्मन बन गया। यहां एक भाई ने दूसरे भाई को फावड़ा मार कर लहूलुहान कर दिया। घायल भाई को भिवाड़ी सीएचसी लाया गया। मामला भिवाड़ी के फूलबाग थाने का है जहां भिवाड़ी गांव में रहने वाले 58 वर्षीय जगमाल सिंह का उसी के ताऊ के लडक़े और उसके परिवार से काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा है। जगमाल के मुताबिक सुबह वो एसबीआई रोड पर अखबार पड़ रहा था, तभी उसके ताऊ का लडक़ा और उसके परिवार के लोग आए और उस पर हमला कर दिया। घायल के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। वहीं घायल के बेटे नीरज तंवर ने भिवाड़ी थाने में 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Advertisement
Advertisement
भिवाड़ी
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
