bookies faced huge loss after india was beaten by new zeeland Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:56 pm
Location
Advertisement

भारत की हार से सट्टाबाजार को बड़ा नुकसान ,100 करोड़ रुपए की लगी चपत

khaskhabar.com : गुरुवार, 11 जुलाई 2019 08:19 AM (IST)
भारत की हार से सट्टाबाजार को बड़ा नुकसान ,100 करोड़ रुपए की लगी चपत
गुरुग्राम के सदर बाजार में स्थित एक सट्टेबाज राजीव सिंह (फर्जी नाम) ने बताया कि जब भारत की शीर्ष-3 बल्लेबाज पांच के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे, तब सट्टाबाजार बदल रहा था। हमारी उम्मीदें कल ज्यादा थीं, लेकिन आज भारत की हार के साथ यह विश्व कप की सबसे बुरी खबर साबित हुई।
उन्होंने बताया कि ग्रुरुग्राम के अलावा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली में कई सट्टेबाजों ने पांच सितारा होटलों में पार्टियों का इंतजाम कर रखा था, लेकिन अंतिम समय में सभी को यह रद्द करना पड़ा।" न्यूजीलैंड के ऊपर सट्टा लगाने वाले दिल्ली के एक सट्टेबाज ने कहा कि जब भारत के चार विकेट गिर गए थे तब मैं काफी खुश था। मैं तब भी काफी खुश था, जब भारतीय गेंदबाज अच्छे फॉर्म में नहीं थे- यह इसलिए क्योंकि मैंने सारा पैसा न्यूजीलैंड पर लगाया था। मैंने बड़ा जोखिम लिया था और यह लॉटरी साबित हुआ।

2/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement