Bolivian Governor house set ablaze as protests continue-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:31 am
Location
Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने बोलीवियाई गवर्नर के आवास को लगाई आग

khaskhabar.com : रविवार, 10 नवम्बर 2019 1:57 PM (IST)
प्रदर्शनकारियों ने बोलीवियाई गवर्नर के आवास को लगाई आग
ला पास। यहां एक बोलिवियाई गवर्नर के आवास को कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति इवो मोरालेस को फिर से चुने का विरोध कर रहे हैं। पुलिस की चेतावनी के बावजूद कई स्थानों पर प्रदर्शन और हिंसक घटनाएं जारी रहीं।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, राष्ट्रपति मोरालेस की पार्टी मूवमेंट फॉर सोशलिज्म के समर्थकों द्वारा जारी किए गए वीडियो के अनुसार, ओरुरो डिपार्टमेंट में स्थित गवर्नर ह्यूगो वासक्विज के घर में प्रदर्शनकारी शनिवार को तोड़फोड़ कर रहे हैं और आग लगा रहे हैं।

इसके अलावा, मोरालेस के खिलाफ मार्च के समर्थन में पोटोसी और चुकिसाका से ला पास की ओर जा रहे एक बस काफिले पर ओरुरो में रात में हमला किया गया, जिसमें कई घायल हुए हालांकि घायलों की सटीक संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement