Blasting in cold storage 4 dead in sangrur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:03 am
Location
Advertisement

कोल्ड स्टोरेज में अधिक गैस निकलने से विस्फोट, 4 मरे

khaskhabar.com : शनिवार, 01 अप्रैल 2017 1:07 PM (IST)
कोल्ड स्टोरेज में अधिक गैस निकलने से विस्फोट, 4 मरे
चंडीगढ़| पंजाब के संगरूर जिले में एक निजी कोल्ड स्टोरेज में एक शक्तिशाली धमाके से शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। घायलों को संगरूर और लुधियाना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि विस्फोट गुरु नानक कोल्ड स्टोरेज में हुआ। इसके मालिक काहेरु के हरिंदर सिंह हैं।

सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, यह विस्फोट अचानक ज्यादा मात्रा में अमोनिया गैस के निकलने से हुआ। विस्फोट से इमारत गिर गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। घायलों में से चार का लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस आशय की रिपोर्ट हैं कि इमारत के मलबे में अभी भी कुछ लोग फंसे हुए है। इसे देखते हुए अधिकारियों ने बड़े स्तर पर बचाव अभियान चलाने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मारे गए लोगों के परिवार को एक-एक लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा गैस और अन्य खतरनाक पदार्थो का इस्तेमाल करने वाली सभी इकाइयों को इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े नियमों का पालन करना होगा।

आईएएनएस

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement