Blast in Mobile phone battery, 5-year-old jaw dameged-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:00 pm
Location
Advertisement

मोबाइल की बैट्री फटी, 5 साल की बच्ची का जबड़ा उड़ा

khaskhabar.com : शनिवार, 16 जून 2018 12:15 PM (IST)
मोबाइल की बैट्री फटी, 5 साल की बच्ची का जबड़ा उड़ा
उदयपुर। शहर में मोबाइल फोन की बैट्री फटने से 5 साल का बच्ची जख्मी हो गई। मोबाइल की बैट्री फटने से हुए धमाके से बच्ची के जबड़े के चिथड़े उड़ गए। बच्चे को एमबी अस्पताल में ले जाया गया। एमबी की इमरजेंसी में लेकर गए, जहां बच्ची की हालत खराब देख परिजन उसे अहमदाबाद ले गए।

डॉक्टरों के मुताबिक परिजनों ने बताया कि बच्ची घर में मोबाइल फोन की बैट्री से खेल रही थी। खेल-खेल में ही उसने बैट्री पर पत्थर मारा तो बैट्री में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि पलभर में जबड़ा उखड़ गया और बच्ची बेहोश हो गई। जिसे आनन-फानन में एमबी अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने बताया कि मामला इतना गंभीर था कि डॉक्टर बच्ची का नाम, पता तक भी नहीं पूछ पाए।

एमबी में ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत माथुर और एमबी उपाधीक्षक डॉ. रमेश जोशी ने बताया कि परिजन बच्ची को आनन-फानन में इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टर सीधे ईएनटी ओपीडी लेकर आए। बच्ची की हालत नाजुक थी। उसका जबड़ा पूरी तरह उखड़ गया था। ऐसे में परिजन हाथोहाथ बच्ची को अहमदाबाद की बोलकर यहां से ले गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement