bjp won on Kaushambi all three seats-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:06 pm
Location
Advertisement

कौशांबी की तीनों सीटों पर खिला कमल

khaskhabar.com : रविवार, 12 मार्च 2017 1:21 PM (IST)
कौशांबी की तीनों सीटों पर खिला कमल
अमरीष मनीष शुक्ला, इलाहाबाद । इलाहाबाद मण्डल के कौशांबी जिले की तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने कमल खिला दिया है । टिकट बंटवारे के बाद भले ही इन सीटों पर भाजपाईयों ने अपने प्रत्याशी का विरोध किया था। लेकिन जनता ने सिराथू, मंझनपुर व चायल विधानसभा सीट मोदी लहर के नाम कर दी है । सिराथू विधानसभा सीट पर शीतला प्रसाद, मंझनपुर सीट पर लालबहादुर व चायल सीट पर संजय कुमार ने जीत दर्ज की । फिलहाल पूरे जिले में जमकर जश्न हो रहा है । भाजपाई आज ही होली दिवाली मना रहे हैं।
बढत बनी तो पिछड़े नही

कौशांबी जनपद की तीनों सीटो पर रूझान आना शुरू हुआ तो बीजेपी ने बढत बना ली। लेकिन इस बढत का खास पहलू यह रहा कि बीजेपी एक बार भी पिछड़ी नहीं और जीत का आंकड़ा बढता ही रहा। सबसे बड़ी जीत संजय गुप्ता ने चायल विधानसभा में हासिल की और 40 हजार वोटों से आगे रहे। जबकि दूसरी बड़ी जीत शीतला प्रसाद ने सिराथू में हासिल की और 25 हजार से वाचस्पति को हराया। मंझनपुर में मात्र 4 हजार वोट से हार जीत का फैसला तय हुआ। किसे कितना मिला वोट
जीत - शीतला प्रसाद
251 सिराथू से भाजपा प्रत्याशी
कुल वोट - 78621
हार - वाचस्पति सपा 52418 वोट
हार - सैदुर रब 43782 जीत - लाल बहादुर
252 मंझनपुर से भाजपा प्रत्याशी
कुल वोट -- 92818
हार - इन्द्रजीत सरोज बसपा 88658 वोट
हार - हेमंत कुमार टुन्नू सपा 33717 वोट जीत - संजय गुप्ता
253 चायल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी
कुल वोट - 85713
हार - आसिफ जाफरी बसपा 45597 वोट
हार - तलत अज़ीम कांग्रेस 43776 वोट

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement