BJP releases fifth list of 19 candidates for Telangana Assembly Elections 2018-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 12:19 am
Location
Advertisement

तेलंगाना विधानसभा चुनाव : भाजपा ने 19 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी की

khaskhabar.com : रविवार, 18 नवम्बर 2018 5:41 PM (IST)
तेलंगाना विधानसभा चुनाव : भाजपा ने 19 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी की
हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को 19 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। जुक्कल सीट से अरुणा थारा, कोलापुर से सुधाकर राव, जंगगांव से केवीएएल रेड्डी राजू को टिकट दिया गया है। तेलंगाना विधानसभा में कुल 119 सीटें हैं।

इससे पहले शनिवार को बीजेपी की ओर से राज्य में उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में सात नाम थे। केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने यह सूची जारी की। वहीं, 20 अक्टूबर को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 38 उम्मीदवारों के नाम थे। 28 उम्मीदवारों वाली दूसरी लिस्ट पार्टी ने 3 नवंबर को जारी की थी।

15 नवंबर को 20 उम्मीदवारों के नाम वाली तीसरी लिस्ट जारी हुई थी। बता दें तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होना है। वहीं, इन सीटों के लिए मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

तेलंगाना का पिछला विधानसभा चुनाव आंध्र प्रदेश के विधानसभा और देश के लोकसभा चुनाव के साथ हुआ था। इससे कुछ महीने पहले ही आंध्र और तेलंगाना को अलग किया गया था और हैदराबाद इनकी संयुक्त राजधानी बनाई गई थी। यहां टीआरएस ने एकतरफा जीत दर्ज की थी और कांग्रेस बड़े अंतर से दूसरे नंबर पर रही। इस बार के चुनाव में इन दोनों पार्टियों के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और आंध्र की सत्ताधारी पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को देखना दिलचस्प होगा। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सितंबर 2018 में विधानसभा भंग कर दी, जिससे यहां समय से 9 महीने पहले चुनाव होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement