BJP one third of MPs in Uttar Pradesh Preparing to cut a ticket -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:03 am
Location
Advertisement

भाजपा उत्तर प्रदेश में एक तिहाई सांसदों का टिकट काटने की तैयारी में, यहां जानें

khaskhabar.com : रविवार, 24 मार्च 2019 12:41 PM (IST)
भाजपा उत्तर प्रदेश में एक तिहाई सांसदों का टिकट काटने की तैयारी में, यहां जानें
नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा मौजूदा सांसदों में से एक तिहाई सांसदों का टिकट काटने की तैयारी कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने उम्मीदवारों के चयन में जीतने की क्षमता, परफॉर्मेंस और छवि जैसे तीन पहलुओं पर विशेष ध्यान रख रही हैं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लिस्ट में ऐसा कोई नाम नहीं चाहते जो किसी भी मायने में कमजोर साबित हो। माना जा रहा है कि इस प्रकार उत्तर प्रदेश में 25 सांसदों को बदला जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा सीनियर लीडर्स के बीच प्रत्येक सीट पर काफी गहरा मंथन चल रहा है। उम्मीदवारों के चयन में कई राउंड की स्क्रूटनी की जा रही है और सर्वे, नमो ऐप से मिले फीडबैक आदि को भी तवज्जो दी जा रही ।
भाजपा पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व यह मान रहा है कि जिन उम्मीदवारों को फीडबैक के चलते काटा जा रहा है, उनसे उसे कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि पब्लिक का मूड भी उनके पक्ष में नहीं है। ऐसे में इन लोगों के टिकट काटने से पार्टी को भीतरघात का खतरा भी कम होगा। भाजपा ने अब तक प्रदेश में 32 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। दो सीटें अपना दल को दे दी गई हैं। केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक सोमवार को होगी इसके बाद उम्मीदवारों को एलान हो सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement