BJP nominee from Shimla parliamentary constituency Suresh Kashyap will fill nominations on 25 April -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:03 pm
Location
Advertisement

शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप 25 अप्रैल को भरेंगे नामांकन

khaskhabar.com : गुरुवार, 18 अप्रैल 2019 6:10 PM (IST)
शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप 25 अप्रैल को भरेंगे नामांकन
शिमला। भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने कहा है कि शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप 25 अप्रैल को नांमाकन पत्र भरेंगे। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण के प्रत्येक बूथ से दो हज़ार से अधिक कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों के साथ गाजे-बाजे के साथ नांमाकन पत्र भरा जाएगा। नरेन्द्र बरागटा ने आज भारतीय जनता पार्टी शिमला ग्रामीण की बैठक की जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी व रणनीति पर विस्तृत योजना बनाई गई। बरागटा ने कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के पक्ष में देश-विदेश तक अनुकुल वातावरण बना हुआ है इसलिए शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश कश्यप को रिकार्ड मतों से जिताना इस बार का लक्ष्य व सपना होना चाहिए।
नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गांव में केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के 20,000 पत्रक बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के दस हजार झण्डे घरों पर लगाए जाएंगे। बरागटा ने कहा कि शिमला ग्रामीण में केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित 8500 लाभार्थी परिवारों के घरों तक मिलन कार्यक्रम बनाए गए हैं। इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए 15 टोलियां गठित की गई हैं जो शिमला ग्रामीण को 15 सेकटरों की रचना बनाकर कार्य करेगी।
बरागटा ने कहा कि दाड़गी-थाची को योगेश्वर दत्त, पारूल शर्मा व सुनीता शर्मा को जिम्मेवारी दी गई है इसी तरह मण्ढोलघाट-घैणी-नीन में खेमराज, बलदेव वर्मा, सुन्नी-बसन्तपुर वीना ठाकुर, गिरिश भारद्वाज, जलोग-गढे़री चुन्नीलाल शर्मा, यशपाल, देवराज वर्मा, धरोगड़ा क्षेत्र को डा0 प्रमोद शर्मा, योगेश्वर, करयाली-कठारघाट को छविन्द्र पाल, सुनील ठाकुर, परगना चौथा क्षेत्र का कार्य रमेश शर्मा, धनवंत शर्मा व के0डी0 शर्मा देखेंगे। धामी क्षेत्र गगन शर्मा व ओम प्रकाश शर्मा, कोहबाग-शकराह प्यार सिंह कंवर व बॉबी बंसल के जिम्मे यह क्षेत्र लगाया गया है। घणाहट्टी इन्द्रपाल ठाकुर व सुमन गर्ग बनूटी-पाहल मोहन सिंह ठाकुर, टूटू-जतोग-ढेंडा-चायली-बडैहरी क्षेत्र हेमन्त शर्मा व प्रमोद ठाकुर देखेंगे। जुब्बड़हटटी-जाठिया देवी-रामपुरी क्षेत्र ईश्वर रोहाल व मीना शर्मा संतोष कश्यप, तारादेवी-चक्कर-बालूगंज किरण बावा व राकेश मेहता, रणदीप कंवर के जिम्मे लगाया गया है। शोघी क्षेत्र रवि मेहता व आशा कश्यप के लिए दायित्व दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement